आप को अपने जीवन में उन्नति हासिल करने के लिए किसी न किसी क्षेत्र में ज्ञान अर्जित करना होता है. जिसमें लिए आप किसी न किसी संस्थान का सहारा तो अवश्य लेते होगें .और सम्बन्धित क्षेत्र की पढाई के लिए बहुत से पैसे भी खर्च करने होते है.कई बार तो यह भी होता है की हम पैसे खर्च करने के बाबजूद भी उस क्षेत्र का अच्छा ज्ञान नहीं ले पाते जिसके लिए हमने पैसे खर्च कर किसी संस्थान का सहारा लिया,उस वक्त हमें पैसे के साथ ही साथ अपने समय को भी गवा देते है ,आइए हम आपको एक ऐसे संस्थान से अवगत कराते है जिसकी मदद से आप अपना बेहतर करियर बना सकते है. कॉलेज का नाम- निजाम कॉलेज कॉलेज का विवरण- हैदराबाद के निजाम कॉलेज की स्थापना सन् 1887 में हुई थी.ये कॉलेज हैदराबाद के बशीर बाग क्षेत्र में स्थित है. ये कॉलेज साउथ इंडिया के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है कॉलेज की वेबसाइट: www.nizamcollege.ac.in एडमिशन फार्म: कॉलेज और वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं. एडमिशन प्रक्रिया: एन्ट्रेंस टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन मिलता है. निजाम कॉलेज में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:- लाइब्रेरी,हॉस्टल,कैंटीन,फूड कॉर्ट,हेल्थ केयर,स्पोर्ट्स निजाम कॉलेज में ये कॉर्स कराए जाते हैं- बैचलर ऑफ कॉमर्स बैचलर ऑफ कॉमर्स इन ई-कॉमर्स मास्टर्स ऑफ कॉमर्स करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान-लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन हॉर्टिकल्चर है करियर बनाने का बेहतर ऑप्शन