फूड फोटोग्राफी में करियर की बढ़ रही है डिमाडं

आज के इस दौर में  फूड फोटोग्राफी में करियर की बढ़ रही है डिमांड क्योंकि आज मार्केट में  इसकी मांग बहुत बढ़ रही है.आज आम लोगों का भी खाद्य पदार्थों  की और आकर्षण बहुत बढ़ रहा है. लोग हर एक रोज नई - नई डिश पसन्द कर रहे है.

हम आपको बता दें कि इस कोर्स में आपको खाद्य पदार्थों की फोटोग्राफी के बुनियादी और मुख्य सिद्धांत सिखाए जाते हैं. इस कोर्स में फूड स्टाइलिंग के लिए प्लेट के डिजाइन, एक सही सिस्टम , व्यवस्था और कैमरे की तकनीक को लेकर एक क्रिएटिविटी लाई जा रही है.

आजकल जैसे हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में तेजी से इंटरनेशनल रेस्तरां श्रृंखलाओं का स्वागत हो रहा है और देशी रेस्तरां भी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं, उसे देखते हुए यह कोर्स प्रशिक्षित फूड फोटोग्राफरों और स्टाइलिस्टों के लिए काम के बेहतरीन अवसर उपलब्ध करा सकता है. यह तीन दिन का कोर्स है और इसके लिए किसी शैक्षिक योग्यता की जरूरत नहीं है.

कहां से करें कोर्स?- जानने के लिए लिंक पर जाएँ - www.cordonbleu.edu

ज्वेलरी डिजाइनिंग में हो रूचि तो करें ये कोर्स और कमाएं लाखों रूपए

Delhi University में 378 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए करें अप्लाई

 

Related News