आज आपने भी देखा की शिक्षा का कितना महत्त्व हैं और इसकी कोई सीमा नहीं की कब इसमें विराम लें व्यक्ति अपने सम्पूर्ण जीवन काल में किसी न किसी क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण कर सकता हैं .आप यदि एक अच्छे वातावरण और अच्छे संस्थान से शिक्षा लेते हैं तो उसका भी एक बड़ा प्रभाव पड़ता हैं . आप यदि इंजीनियरिंग की पढ़ाई विदेश में करना चाहते हैं तो लंदन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. यहां के कई कॉलेज इंजीनिरिंग की पढ़ाई के लिए दुनिया में अपनी खास जगह रखते हैं. कॉचुनाव करते हुए इस बात का ध्यान जरूर रखें कि वही यूनिवर्सिटी चुनें जिसका एकेडमिक बैकग्राउंड और बेहतर भविष्य हो. ये हैं लंदन के टॉप कॉलेज : यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, वर्ल्ड रैकिंग: 5 इंप्रीयल कॉलेज ऑफ लंदन, वर्ल्ड रैकिंग: 6 यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, वर्ल्ड रैकिंग: 7 यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर, वर्ल्ड रैकिंग: 37 यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, वर्ल्ड रैकिंग: 53 यूनिवर्सिटी ऑफ इडनबर्ग, वर्ल्ड रैकिंग: 55 यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम, वर्ल्ड रैकिंग: 72 यूनिवर्सिटी ऑफ लीडस, वर्ल्ड रैकिंग: 76 यूनिवर्सिटी ऑफ साउथहैम्पटन, वर्ल्ड रैकिंग: 77 यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल, वर्ल्ड रैकिंग: 81.