लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है | कुछ शायरी दोस्तों के नाम

 

1- लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,

तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है

 

2- अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,

जिसे हम तोड़ भी नही सकते,

और अकेला छोड़ भी नही सकते,

अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,

और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

 

3- कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,

लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।

 

4- अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना,

मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना,

और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा,

तो उसे चैन की नींद सोने नही देना।

 

5- दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,

दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,

जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,

तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही।

 

6- ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,

मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,

दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,

चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।

 

7- दोस्ती का रिश्ता वो होता है जो दो अंजानो को जोड़ देता है,

ज़िन्दगी कुछ भी हो पर रास्ता मोड़ देता है,

सच्चा दोस्त वही कहलाता है,

जब अपनी परछाई भी साथ छोड़ दे पर साथ सिर्फ दोस्त देता है।

 

8- हम वो है जो दोस्ती पर अपनी ज़िन्दगी लुटा देते है,

हम तो अपनी सारी खुशियां वार देते है,

हमसे दोस्ती में बहुत गहराई से कोई वादा करना,

क्यूंकि किसी भी वादे पर हम अपनी पूरी ज़िन्दगी गुजार देते हैं।

 

9- दोस्ती उसे कहते हैं जो सुख दुःख की पहचान बन जाती है,

दोस्ती वो है जो हर चेहरे की मुस्कान बन जाती है,

दोस्ती में एक दूसरे की बात को दिल पर कभी न लेना,

क्योंकि ये दोस्ती ज़रा सी नादान बन जाती है।

 

10- ज़िन्दगी में सारे गम भुला कर जीना सीखो,

ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो,

मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है,

पर दोस्तों को बिना मिले ही याद के जीना सीखो।

 

Related News