1- दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है, सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात न रखे तो ही अच्छा है। शुभ रात्रि 2- दिल में किसी का ख्याल हो तो ज़रूरी नही वो पूरा हो, ज़रूरी नही कोई किसी के बिना अधूरा हो, जो चाँद रात में रौशनी बिखारता है, ज़रूरी नही वो चाँद हर रात पूरा हो। शुभ रात्रि 3- ये सितारे चाहतें है की रात आये, हम लिखे जो आपका जबाब आये, सितारों की चमक तो नही है मुझ में, लेकिन हम ऐसा क्या करें, जो आपको हमारी याद आये। शुभ रात्रि 4- देखो ये निकल आया है चाँद, और निकल आये है ये चमकते सितारे, सो गये चरन्द परंद और ये खूबसूरत नज़ारे, अब आप भी सोने की कोशिश करो, और सपने देखो नियारे पियारे। शुभ रात्रि 5- ख्वाब वो नही होता है जो हमे सोतें हुए दिखाई देता है, ख्वाब तो वो होता है जो हमे सोने नही देता है। शुभ रात्रि 6- मैंने एक सुनहरा सा सपना सँजोया था, उस रात बहुत गहरा अँधेरा था, और फिर मुझे उस चाँदनी ने होले से जगाया था, और उसे देख कर मैं बहुत देर तक मुस्काया था। शुभ रात्रि 7- तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है, ये पालकी मैंने बड़े प्यार से सजाई है, ए हवा ज़रा होले होले से चल, क्योंकि मेरे यार को बहुत प्यारी नींद आईं है। शुभ रात्रि 8- आप सदा फूलों की तरह महकते रहो, आप सदा तारो की तरह चमकते रहो। शुभ रात्रि 9- अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ, किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ, कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है, ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ। शुभ रात्रि 10- रात को चुपके से आती है एक परी, कुछ मीठे सपने लाती है एक परी, कहती ही सपनो के आगोश में सो जाओ, अपने सारे गम भुला कर अब सो जाओ। शुभ रात्रि