गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं को ऐसे सन्देश भेजकर दें शुभकामनाएं

 

 1- गुरु पूर्णिमा  2019

 

2- वक़्त भी सिखाता है और टीचर भी!

दोनों में अंतर सिर्फ इतना है,

कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है;

और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है!

शुभ गुरु पूर्णिमा

 

3- गुरु आपके उपकार का

कैसे चुकाऊं मैं मोल

लाख कीमती धन भला

गुरु हैं मेरा अनमोल. शुभ गुरु पूर्णिमा

4- गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः

गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः

 

5- आपसे से सीखा और जाना

आप को ही गुरु माना

सीखा सब आपसे हमने

कलम का मतलब भी आपसे जाना

 

6- गुरु बिन ज्ञान नहीं

ज्ञान बिन आत्मा नहीं

ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म

सब गुरु की ही देन हैं

शुभ गुरु पूर्णिमा

 

7- गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।

गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।

शुभ गुरु पूर्णिमा

 

8- आपसे से सीखा और जाना

आप को ही गुरु माना

सीखा सब आपसे हमने

कलम का मतलब भी आपसे जाना

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

9- करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

 

10- सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप हैप्पी गुरु पूर्णिमा

 

Related News