ज़िंदगी के मायने समझने के लिए कुछ अनमोल वचन

1- जिंदगी में कुछ बदलाव चाहते हो तो,

बदलाव की शुरुआत पहले अपने आप से करो।

 

2- शतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर,

अगर मर जाए तो खेल खत्म समझिए।

 

3- जिंदगी में सब लोग दोस्त और

रिश्तेदार बन कर नहीं आते,

कुछ लोग सबक बनकर भी आते है।

 

4- दुनिया के डर से अपने फैसले बदलने वालों,

के फैसलों की कोई अहमियत नहीं होती है।

 

5- जिंदगी को बेहतर तरीके से जीना है तो

दूसरों की नहीं खुद की सुनिए।

 

6- जीवन का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल,

आपके मां बाप के चरणों में है।

7- अपनी मेहनत के पसीने में इस तरह से भीग जाओं,

कि गर्म हवा भी ठंडी लगने लगे।

 

8- दुनिया के लिए शायद आप एक व्यक्ति हो,

लेकिन आपके मां-बाप के लिए आप पूरी दुनिया हो।

 

9- जीवन ऐसे जियो की कोई आपकी लाख बुराई करें,

फिर भी लोग उस पर विश्वास ना करें।

 

10- जीवन में हमेशा दूसरों की गलतियों से सीखे,

क्योंकि खुद गलतियां करके सीखने के लिए जिंदगी कम पड़ जाएगी।

 

Related News