बेस्ट है TVS की ये नई बाइक, खासियत जान आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने

TVS अपाचे RR 310 (TVS Apache RR 310)  ये 3 लाख रुपये की प्राइस रेंज वाली मोटरसाइकिलें हैं. यह एकदम स्पोर्ट्स बाइक का फील प्रदान कर रही है. लेकिन कई बार लोग इसके मूल्य को देखने हुए पीछे हट जाते है. पर इस बाइक की खासियत यदि एक बार जान लें तो आप भी खुद को रोक नहीं पाएंगे, और जल्द से जल्द इस बाइक को अपने घर पर लेकर आ जाएंगे, तो चलिए जानते है... 

Apache RR 310 का मूल्य, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस: TVS अपाचे RR 310 की शुरुआती मूल्य तकरीबन 2.6 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें 312.2 CC का एक सिलेंडर इंजन है. यह 34 bhp @9700 आरपीएम की अधिकतम पावर और 27.3 Nm @ 7700 RPM का पीक टॉर्क जनरेट करने का भी काम करती है. इसमें इंजन को ज्यादा हीट होने से रोकने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम है. जिसमे 6 गियर्स हैं.

Apache RR 310 की फ्यूल टैंक कपैसिटी 11 लीटर की है. यह 30 किलोमीटर/लीटर का माइलेज भी प्रदान कर रही है. बाइक की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. मोटरसाइकिल में ABS सिस्टम और डबल डिस्क ब्रेक भी दिए जा रहे है. जिसका व्हील साइज 17 इंच का है. इसमें LED टेललाइट और डिजिटल स्पीडोमीटर है.

इस वर्ष के बजट में ऑटोमोटिव सेक्टर को किया होगा लाभ, जानिए

सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 545 किमी तक चल सकती है ये कार

जल्द आपके लिए पेश की जाएगी ये शानदार फीचर्स से भरफूर कार

Related News