सर्वश्रेष्ठ जीवन उद्धरण जो आपको प्रेरित करेंगे और जीवन आनंदमय हो जायेगा

1- “अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।”

2- “जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।”

3- “जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।”

4- “दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।”

5- “आप हमेशा इतने छोटे बनिये की

हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,

और आप इतने बड़े बनिये की

आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।”

6- “यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है, कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।”

7- “इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये!!”

8- “सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।”

9- “ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता।”

10- “भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे, क्यूंकि आज नहीं तो और कभी, करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी।”

म्यांमार से तस्करी करके भारत लाया जा रहा सोना, अब तक चार गिरफ्तार

मिलावटी दूध की ऐसे करें पहचान, तरीका है बेहद आसान

उत्तराखंड की भाषा को विलुप्त होने से बचा रहा है वॉट्सऐप

संसद के इस शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा FRDI बिल, सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट

 

Related News