भारत में आज भी मीडिल क्लास परिवार को कार खरीदने के लिए सोचना पड़ता हैं। खास कर उस वक्त जब कार खरीदनी हो और परिवार के सदस्यों की संख्या ज्यादा हो। उस वक्त समझ नहीं आता की कम कीमत बेहतर और बड़ी गाड़ी कौन सी ले। तो आइए हम आज आपको बताते है कम खर्चें में बेहतर मायलेज और बड़ी गाड़ी, जिसमें आप पूरे परिवार के साथ बैठ कर यात्रा कर सकते हैं। 1.डैटसन गो प्लस -डैटसन गो सस्ती व एमयूवी कार -1198 सीसी का पेट्रोल इंजन -माइलेज 20.62 किमी प्रति लीटर एवरेज -कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 3.85 लाख रुपये से 4.96 लाख रुपये तक 2.शेवरोले एन्जॉय -8 सीटर एमयूवी कार -1399 सीसी का पेट्रोल इंजन -माइलेज 18.2 किमी प्रति लीटर -कीमत 4.99 लाख रुपये से 7.3 लाख रुपये नई दिल्ली एक्स शोरूम 3.मारुति सुजुकी अर्टिगा -7 सीटर एमयूवी कार -1373 सीसी का पेट्रोल इंजन -माइलेज 17.5 किमी प्रति लीटर -कीमत नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.22 लाख रुपये से 8.76 लाख रुपये तक 4.रेनो लॉगी -एमयूवी कार -8 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह -1461 सीसी का इंजन -माइलेज एवरेज 21.04 किमी प्रति लीटर -कीमत नई दिल्ली एक्स शोरूम 7.88 लाख रुपये से 11.56 लाख रुपये तक स्कोडां की पहली इलेक्टानिक एसयूवी 2020 तक होगीं लॉन्च यूएम भारत में लॉन्च करेगी एक लाख की दो मोटरसाइंकिल