भारत की ये जगह विदेश से कम नहीं

भारत संस्कृति, समाज, धर्म, और त्योहारों का देश है. यहाँ बहुत सी ऐसी जगह है जो शायद पूरी दुनिया में आपको कही भी नहीं मिलेगी. इसलिए तो इसे 'Incredible India' के नाम से भी जाना जाता है. कश्मीर की हसीं वादियों से लेकर कन्याकुमारी के समंदर तक यहाँ आपको सब देखने को मिलेगा. पीली-सफ़ेद रेत, रेगिस्तान, समुद्र, बर्फीली वादी सभी नज़ारे आपको भारत में मिलेंगे. यहाँ आपको सब कुछ देखने को मिलेगा जो शायद किसी और देश में नहीं. आज हम आपको खूबसूरत भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे है जहां एक बार जाने के बाद वापिस लौटने का आपका मन ही नहीं करेगा. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आपको बेहद ही खूबसूरत नज़ारे और अलग-अलग संस्कृति देखने को मिलेगी. तो अब अगर आप कही घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो पहले भारत की इन खूबसूरत जगह के बारे में भी सोच लीजिये.

1. ताजमहल, आगरा

2. Stock Kangri, लद्दाख

3. पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह

4. चारमीनार, हैदराबाद

5. नोहकलिकइ झरना, चेरापूंजी

6. स्वर्ण मंदिर, अमृतसर

7. मरीन ड्राइव, मुंबई

8. हावड़ा ब्रिज, कोलकाता

9.Pangong Tso, लद्दाख

10. डल झील, कश्मीर

11. थार मरुस्थल

12. अंबर पैलेस, जयपुर

13. कच्छ का रण, गुजरात

14. अजमेर शरीफ़, अजमेर

 

 

'साथ निभाना..' की परिधि कुछ इस तरह ढा रही हैं कहर..

पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं टीवी के 'MS Dhoni..'

ऐश के गाउन की कीमत जानकर होश उड़ जायेंगे आपके

 

Related News