1- जय माता दी माँ का दरबार सजा दो प्रेम से संसार सजा दो ज्योति जलेगी जब माँ के नाम की अपने बुरे विचार जला दो 2- माँ भरती झोली खाली माँ अम्बे वैष्णो वाली माँ संकट हरने वाली माँ विपदा मिटाने वाली माँ के सभी भक्तों को गुप्त नवरात्रि की शुभकामनायें 3- लाल चुनरी से सजी है माँ मेरी और नवरात्रि का माहौल है जय माता की, जय माता की दर दर पे माँ के नाम का शोर है 4- जहाँ जहाँ कदम पड़े वहां फूल खिलें जहाँ जहाँ माता रानी आये वहां सब को खुशियां मिलें इस गुप्त नवरात्रि माता करे आप पर कृपा और आपको खूब सुख संपत्ति मिले 5- हर्षित हुआ मन पुलकित हुआ संसार नन्हें नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार मुबारक हो आपको गुप्त नवरात्रि का त्यौहार 6- नवरात्रि है पूजा संकल्प की आत्मा- शक्ति की कभी ना हार मानने वाली प्रवर्ति की निराशा में आशा की किरण की अपनाकर नवरात्र को सफल बनायें 7- माँ दुर्गा हमें सर्वश्रेष्ठ बनने का साहस, इच्छा, धैर्य प्रदान करें.उनकी असीम कृपा हम पर बनी रहे आपको और आपके परिवार को गुप्त नवरात्रि की शुभकामनायें 8- देवी के कदम आपके घर में आएं आप खुशहाली से नहाएं परेशानियां आपसे ऑंखें चुराएं गुप्त नवरात्रि की आपको शुभकामनायें 9- माँ की आराधना का ये पर्व है माँ के नौ रूपों का भक्ति का पर्व है बिगड़े काम बनाने का पर्व है भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है 10- माता आयी है खुशियों का भंडार लायी है सच्चे दिल से तो मांग कर देखो माँ की तरफ से कभी “ना” नहीं होगी तो प्रेम से बोलो जय माता दी