BCC ने रादूकानू को चुना श्रेष्ठ खेल हस्ती, इस अवार्ड से किया सम्मानित

अमेरिकी ओपन चैंपियन एम्मा रादूकानू को BCC ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ खेल हस्ती चुन लिया है। 19 साल की रादूकानू ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने वालीं पहली क्वालिफायर बनीं जब सितंबर माह में उन्होंने न्यूयॉर्क में एक भी सेट गंवाए बिना खिताब अपने नाम कर लिया है। 

वह 1977 में वर्जिनिया वेड के उपरांत ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला भी बन चुकी है। उन्होंने पुरस्कार की दौड़ में गोताखोर टॉम डाले और तैराक एडम पीटी में मात दी थी। जेरेथ साउथगेट को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया जिनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड फुटबॉल टीम यूरो चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची जो उसके लिए 55 वर्ष के उपरांत किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल था। 

इंग्लैंड की टीम फाइनल में पेनल्टी शूटआउट पर इटली से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन उसे वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम चुन लिया गया है। चार बार की ओलंपिक जिम्नास्टिक चैंपियन सिमोन बाइल्स को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जा चुका है।

कोरोना की चपेट में आए टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल, ट्वीट कर दी जानकारी

चीनी पत्रकार ने शेयर किया इस खिलाड़ी का वीडियो, मिसिंग से पहले इस आयोजन में हुई थी शमिल

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में आ चुके है श्रीकांत

Related News