ऐसा लगता हैं जैसे कल की ही बात हैं जब हमने 2015 का स्वागत किया था. यह पूरा साल देखते ही देखते कब निकल गया पता ही नहीं चला. किसी के लिए ये साल खुशियों की सौगात ले कर आया हैं तो किसी के लिए ग़मों का पहाड़. कोई इस साल की हसीन यादों को अपने दिल के कोने में हमेशा के लिए बसाना चाहता हैं तो कोई साल के बुरे पलों को अपने दिमाग से दूर निकाल फेकना चाहता हैं. आप का अनुभव चाहे जैसा भी रहा हो, अब समय आ गया हैं कि हम इस साल को एक अच्छे मोड़ पर लाकर अलविदा कह दें. इसके साथ ही हमें यह उम्मीद रखना चाहिए कि आने वाला नया साल हमारे लिए पिछले साल की तुलना में ज्यादा खुशनुमा, ऊर्जा से भरा और सकारात्मक होगा. इसके पहले कि आप नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट जाए हम आपको कुछ ऐसे दिलचस्प तरीकें बताएंगे जिनका इस्तेमाल कर आप 2015 को एक अच्छे मोड़ पर ला कर विदा कर सकते हैं. अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया अदा करें: अकेले अकेले खुशियां मनाने से अच्छा हैं इन खुशियों को अपने चाहने वालों के साथ बांटा जाए. आप के परिवार ने पुरे साल जिस तरह से आपका साथ दिया, आपको संभाला उसका शुक्रिया अदा करने के लिए यह सब से सही वक़्त हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों को तोहफों से नवाज सकते हैं. अपनी मम्मी को आराम देते हुए साल के अंतिम दिनों में घर का काम खुद कर सकते हैं. वही जिन दोस्तों ने आप की सब से ज्यादा मदद करी उन्हें आप ग्रीटिंग्स या तोहफा दे कर शुक्रिया बोल सकते हैं. आप चाहे तो साल के अंत में एक शानदार पार्टी का आयोजन कर सकते हैं जिसमे आप अपने सभी चाहने वालों को बुला कर उनके साथ नए साल का जोरदार स्वागत कर सकते हैं. गीले शिकवे भुला दे: वो कहते हैं ना रात गई बात गई. बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐसे नामों की लिस्ट बनाए जिन्होंने आप का दिल दुखाया हैं या जिन लोगो का आप ने दिल दुखाया हैं. यदि आप ने किसी परिवार वाले का दिल दुखाया तो उस रिश्ते को फिर से करीब लाने का प्रयत्न करे. यदि किसी दोस्त से अनबन हुई हैं तो उस मैटर को सुलझाने का प्रयास करे. यदि आपने कोई नया दुश्मन बनाया हों तो अपने बड़े होने का परिचय देते हुए उस दुश्मनी को ख़त्म करे. ऐसा करने से आप ना सिर्फ दुसरो के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे बल्कि आपके दिल को भी एक संतुष्टि का एहसास होगा. किसी और का दिन बनाए ख़ास: आप अपने दिन को तो कभी भी ख़ास बना सकते हैं. लेकिन अब यह सही वक़्त हैं किसी और के दिन को ख़ास बनाने का. हम यहाँ बात कर रहे हैं गरीबो और बेघरों के दिन को स्पेशल बनने की. अभी ठण्ड का मौसम चल रहा हैं ऐसे में आप गरीबो और बेघर लोगो को शाल गिफ्ट कर सकते हैं. एक दिन खुद किसी महँगी होटल में खाना ना खाते हुए किसी भूखे बच्चे को शानदार दावत दे सकते हैं. इस साल अपने लिए न्यू ईयर केक लाने की बजाए किसी अनाथालय में जाकर वहां के बच्चो को पार्टी और केक से स्पेशल फील करवा सकते हैं. अपने पुरे साल का आकलन करे: इस बीते साल का अच्छे से आकलन कीजिए. कुछ ख़ास पलों को नोट डाउन कर लीजिए. कुछ बुरे पलो की लिस्ट बनाइए. अब इन दोनों की तुलना कर के देखिए. इन दोनों पलो का जिम्मेदार कौन हैं? इसमें आपकी क्या भूमिका थी? अपनी अच्छाइयों की लिस्ट बनाइए और उन अच्छाइयों को नए साल में भी कंटिन्यू रखिए. अपनी बुराइयों की भी लिस्ट बनाइए और इन बुराइयों को आप कैसे सुधार सकते हैं उस पर अमन कीजिए. वेकेशन पर जाए: साल के अंत में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां रहती हैं. इन छुट्टियों का फायदा उठा कर अपने काम और घर से थोड़ा ब्रेक ले लीजिए. अपनी जिंदगी में थोड़ा बदलाव लाइए. अपना हवा पानी बदलिए. और कही दूर वेकेशन पर चले जाइए. ऐसा करने से आप का मूड तरोताजा और ऊर्जा से भर उठेगा. इस तरह नए साल के स्वागत के लिए और काम काज के लिए आप पूरी तरह तैयार रहेंगे. तो बैठे ना रहे आज ही अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ वेकेशन प्लान कीजिए और जिंदगी के मजे लीजिए. 'अंकित पाल'