हमने आपको जनवरी से जून महीने के बीच जन्मे लोगो के स्वास्थ्य और व्यवहार के बारे में बताया था. इस लेख में हम आपको जुलाई से लेकर दिसंबर तक जन्मे लोगो के बारे में बताएगे. जुलाई महीने में पैदा हुए लोगो के दिमाग को समझना टेढ़ी खीर होता है, ये लोग अत्यंत रहस्यवादी और मूडी होते है. इनमे प्रबंधन की क्षमता कमाल की होती है. अगस्त महीने में पैदा हुए लोग पैसो का प्रबंधन सही तरीके से कर सकते है. इन्हे एलर्जी की संभावना अधिक होती है. सितंबर महीने में जन्मे लोगो में सिखने और समझने की क्षमता अन्य की तुलना में अधिक होती है. इन्हे एलर्जी और अस्थमा की संभावना बहुत अधिक होती है. अक्टूबर में जन्मे लोग बेहद शांत और आकर्षक होते है. इनमे मल्टीपल मल्‍टीपल स्‍क्‍लेरोसिस, रूमेटाइड अर्थराटिस और अल्‍सर होने की संभावना उम्र बढ़ने के साथ अधिक हो जाती है. नवंबर महीने में जन्मे लोग एक दूसरे की मदद करने में यकीन रखते है. ये लोग दयालु और परोपकारी है. इनकी सहन शक्ति अच्छी होती है. दिसंबर में पैदा होने वाले लोग आलसी होते है. यह दूसरों के साथ तालमेल बिठा कर नहीं चल पाते है. इन्हे आँखों की बीमारी होने की संभावना होती है. ये भी पढ़े जाने जनवरी से जून महीने में जन्मे लोगो का व्यवहार डिमेंशिया को बुलावा देती है ये चीजें सर दर्द की समस्या से छुटकारा दिलाते है लौंग और नमक