'भाबी जी घर पर हैं' को पूरे हुए 6 साल, टीम ने मनाया जश्न

एंड टीवी पर कॉमेडी शो आता है जिसका नाम है 'भाबी जी घर पर हैं'। इस शो को काफी सालों से दर्शकों का प्यार मिल रहा है क्योंकि यह काफी सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। आप जानते ही होंगे इस शो के सभी एक्टर्स ने लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। अब तक इस शो के कलाकार बदले भी हैं लेकिन फैंस ने उन्हें भी जमकर प्यार दिया है। शो आए दिन अपने नए ट्विस्ट एंड टर्न के लिए सुर्खियों में बना रहता है। शो ने आज यानि 5 मार्च को 6 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके को शो की पूरी टीम ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।

आप सभी को हम यह भी बता दें कि शो के शानदार 6 साल पूरे होने पर सभी कलाकारों ने केक कट किया। इस दौरान सभी जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं तस्वीरों में केक को काटते वक्त अनीता भाभी (नेहा पेंडसे), विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख), अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे), मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौर) के संग निर्माता बिनैफर कोहली और संजय कोहली सभी नज़र आए। सभी ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान बीते खूबसूरत पलों को याद करते हुए टीम के कुछ मेंबर्स ने बात कि।

उन्होंने कहा, 'इस शो की एक खास बात ये है कि लोग हमारे शो को पसंद कर रहे हैं और पिछले 6 साल से ये लगातार दर्शकों को एंटरटेन भी कर रहा है।' इसी के साथ ही शो में अनीता भाभी के किरदार में नई एंट्री लेने वाली नेहा पेंडसे ने भी बात की। उन्होंने कहा, 'मैं भाबी जी घर पर हैं के शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं और मैंने पहले इस शो को एक दर्शक के रूप में देखा है। ये शो मेरे तनाव को खत्म करने वाला था, और अब मैं इस शो का हिस्सा हूं तो यह मेरे लिए मस्ती और मजे को दोगुना करता है।'

चुनाव शुरू होने से पहले ही ममता को सता रहा डर, इन 2 नेताओं ने TMC के इरादों पर फेरा पानी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नोएडा में होगी पिंक मैराथन, विजेताओं को मिलेगा बड़ा इनाम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम यादगार बनाए जाए: CM शिवराज सिंह चौहान

 

Related News