बिहार: नाव पलटने से हुआ बड़ा एक्सीडेंट, 8 लोगों की मौत

भागलपुर: बिहार राज्य के भागलपुर जिले में आज रविवार को बड़ी घटना घट गई, खबर के मुताबिक भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के रामनगर बिंदटोली में एक छोटी सी नाव कोसी नदी में पलट गई जिसके बाद 8 लोगों के डूबने की खबर है वहीं नाव में सवार बचे हुए 7 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया है. 

बचे हुए लोगों के द्वारा मिली हुई जानकारी के अनुसार नाव में सवार लोग शादी के एक कार्यक्रम से पूर्णिया जिले के मोहनपुर से लौट रहे थे, बिंदटोली में एक युवक की शादी 27 अप्रेल को थी वहीं शरीक होने के लिए नाव में बैठे लोग गए थे जिसके बाद लौटते समय मछली पकड़ने वाली छोटी सी नाव में ये सभी सवार थे जो किनारे पर आने से ठीक पहले नदी में पलट गई. 

बता दें, नाव में कुल 15 लोग बैठे थे, जिसके बाद 8 लोग नदी में डूबे है जिनकी खोजबीन अभी जारी है वहीं 7 लोगों को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया था, घटना काफी बड़ी है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. कोसी नदी में इस तरह की घटनाएं अकसर होती रहती है, इस नदी में सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं है.

बहू की हत्या करने वाले माँ-बेटे गिरफ्तार

राजगांगपुर में दिन दहाड़े 8 लाख लूटे

प्रेमी ने की आत्महत्या प्रेमिका करती थी परेशान

Related News