भगवंत मान बने पंजाब के संयोज, केजरीवाल ने कहा- शराब पर काबू रखना

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को  भगवंत मान को पंजाब का संयोजक बना दिया है. सूत्रों केअनुसार अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को शराब पीने पर काबू रखने की बात भी कही है.बता दें कि आप सांसद भगवंत मान कई बार शराब पीकर हंगामा खड़ा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण की चर्चा के दौरान लोकसभा में भगवंत मान का मजाक उड़ाया था.  पीएम ने अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए चार्वाक का जिक्र किया ​ था.

उल्लेखनीय है कि इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों से अलग-अलग बातचीत की. बाद में भगवंत मान को पार्टी संयोजक बनाए जाने की घोषणा कर दी.पंजाब के जगरांव से विधायक सरबजीत कौर मानुके को पार्टी विधायक दल का उपनेता चुना गया है.

उधर, पार्टी में हुए इस परिवर्तन पर विधानसभा में पार्टी के मुख्य व्हिप और प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैहरा ने दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि मान के नाम की घोषणा होते ही पंजाब इकाई में हलचल शुरू हो गई.  कुछ नाराज विधायकों ने तो यहां तक कहा कि जब मान के नाम की ही घोषणा करनी थी तो उन्हें दिल्ली क्यों बुलाया गया, फोन पर ही इसकी जानकारी दे देते.

यह भी देखें

CBI की शरण में कपिल मिश्रा, कहा : केजरीवाल से लड़ना सीखा है रुकुंगा नहीं

आरोप-प्रत्यारोप के बीच कपिल मिश्रा को आम आदमी पार्टी से किया सस्पेंड

 

Related News