आप सभी को बता दें कि भाई दूज का त्यौहार सभी भाई बहनों के लिए ख़ास होता है. ऐसे में यह त्यौहार केवल भारत में ही नहीं बल्कि नेपाल में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गोवा आदि राज्यों में इसे कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है. आप सभी को बता दें कि इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. ऐसे में आजकल भाई-दूज के दिन सभी भाई-बहन एक दूजे को मैसेज भेजकर बधाई देते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ मैसेज जो आप अपने भाई बहनों को भेज सकते हैं. 1. फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरा भईया है 2. ये त्यौहार है कुछ खास, बनी रहे हमारे प्यार की मिठास 3. बहन मांगे भाई का प्यार, नहीं चाहे उपहार रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार 4. न सोना न चांदी न कोई हाथी की पालकी चाहिए मेरे भाई बस मुझसे मिलने आओ मेरे भाई मेरे हाथों से बना पकवान खाओ मेरे भाई भाई दूज की शुभकामनाएं. 5. दिल की यह कामना है कि तुम्हारी जिंदगी में खुशियां भरी हों, तुम्हारे कदम चूमे कामयाबी, घर में कभी ना कोई कमी हो, अटूट रहे हमारा भाई-बहन का बंधन, कभी ना प्यार में कमी हो. हैप्पी भाई दूज 6 .दुनिया के सबसे अच्छे भाई बनने के लिए Thank You मेरे भाई. Happy Bhai Dooj 7. You can share your pain; You can share your fears; And you can share your happiness Thanks for being a very understanding brother! Happy Bhaiya Dooj! 8. Bhaiyaa, you are someone I admire and look up to, with lots and lots of love wishing you Happy Bhai Dooj 9. Wish you the days that bring you happiness infinite and a life that’s prosperous and bright… Happy Bhai Dooj 10. Praying for your long life and good health on this Bhai Dooj and always Have a Chocolaty Bhai Dooj 11. May this Bhai Dooj strengthen our bond more than ever and bring joy and prosperity. Best wishes for Bhai Dooj. भाई दूज पर बहन को देना है खास तोहफा, तो यहां डालें एक नज़र भाई दूज पर जरूर करें यह काम, बढ़ेगा प्यार जानिए भाईदूज का शुभ मुहूर्त, ऐसे करें भाई को तिलक आखिर क्यों मनाया जाता है भाई दूज, जानिए कथा