आप सभी को बता दें कि इन दिनों लगातार त्यौहार आ रहे हैं ऐसे में आज हम आपको इन दिनों लगातार आने वाले त्यौहारों यानी इस हफ्ते के त्यौहारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही शानदार है और इसमें आपको व्रत रखना होगा और कहीं कहनी पूजा करनी होगी. तो आइए जानते हैं वह लिस्ट. 30 नवंबर को कालाष्टमी, श्री महाकाल भैरव जयंती भैरव दर्शन-पूजन है, वहीं उत्पन्ना एकादशी व्रत, वैतरणी व्रत 3 दिसंबर को है. 27 नवंबर (मंगलवार) मार्गशीर्ष कृष्ण पंचमी रात्रि 11 बज कर 9 मिनट तक उपरांत षष्ठी. ईद-ए-मौलाद. 28 नवंबर (बुधवार) मंगल-शनि पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में सायं 6 बज कर 9 मिनट पर. 29 नवंबर (गुरुवार) भद्रा प्रारम्भ रात्रि 8 बज कर 52 मिनट से. 30 नवंबर (शुक्रवार) कालाष्टमी. श्री महाकाल भैरव जयंती. श्री महाकाल भैरवाष्टमी. सायं काल अष्टमी में श्री भैरव दर्शन-पूजन. भैरव उत्पत्ति. प्रथमाष्टमी (उड़ीसा). वैक्कटाष्टमी (केरल). 1 दिसंबर (शनिवार) भद्रा प्रारम्भ रात्रि 2 बज कर 41 मिनट से. 2 दिसंबर (रविवार) भद्रा समाप्त मध्याह्न 2 बज कर 1 मिनट पर. रवि दशमी. 3 दिसंबर (सोमवार) उत्पन्ना एकादशी व्रत. वैतरणी व्रत. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन सेक्स करने से बढ़ती है पुरुष की उम्र कालाष्टमी के दिन भूलकर भी ना करें यह काम वरना ज़िंदगी भर रहेंगे परेशान इस 1 राशि के लोग पहन लें लाल धागा, मिल जाएगा सच्चा प्यार और बन जाएंगे अमीर