भीकनगांव से आत्माराम पटेल की रिपोर्ट भीकनगांव। नगर में शारदीय नवरात्रि के महानवमी पर प्रतिवर्ष निकलने वाली भैरव पूजा निकाली गई जिसमे भक्त भैरव बाबा व जय माता जी के नारों के सात ढोल तासे पर झूमते नजर आए यात्रा भोला चोक के शुरू हुई। जो शिवधर्मशाला होते हुए सुभास मार्ग स्थित भैरव मंदिर पहुची जहा आरती कर वापस यात्रा का भोला चोक पर समापन हुआ समिति सदस्य दीपक कौशल, राजेश साबले ,ने बताया की 9 दिन माता की पूजा के बाद भैरव पूजा करना आवश्यक है क्योंकि नवरात्रि के नो दिन माता की आराधना के बिना भैरवनाथ के पूजा नही होने से माता जी की पूजा अधूरी मानी जाती है इस लिए यह कार्यक्रम किया जाता है। कार्यक्रम में समिति सदस्य सोनू रोहित राकेश व पुलिस टीम के आशीष सवाले, योगेश यादव लक्ष्मी नारायण पाल सहीत पुलिस टीम जवान सुरक्षा में उपस्थित रहे माता रानीनवदुर्गा उत्सव समिति ने पुलिस प्रसासनिक अधिकारीयो व टीम का आभार माना। देशभर में कई तरह से मनाया जाता है दशहरा, देखें 10 अनोखी तस्वीरें जस्टिन की वाइफ हैली ने दिखाए अपने क्लीवेज, फैंस हो गए घायल राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे बेरोज़गार, निशाने पर गहलोत सरकार