2 साल से तनाव में थे भय्यू जी महाराज, हुआ बड़ा खुलासा

भय्यू जी महाराज की आत्महत्या के बाद हो रहे खुलासे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है. हाल ही में आई ख़बरों और जानकारी के अनुसार भय्यू जी महाराज कुछ दिनों से नहीं बल्कि 2 साल से अधिक समय से तनाव में थे. इस बात का खुलासा किया है पुणे के एक डॉक्टर ने. भय्यू जी महाराज की कॉल रिकॉर्ड में भी कुछ ऐसी ही चीजे सामने आई थी. 

बता दें, भय्यू जी महाराज पिछले 2 साल से अधिक समय से भारी तनाव से गुजर रहे थे. तनाव किस बात का था इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हो सका लेकिन भय्यू जी महाराज पुणे के देवयानी हॉस्पिटल के डॉक्टर श्रीरंग लिमये से इलाज करवा रहे थे. काफी समय से तनाव में होने का एक मुख्य कारण उनकी दूसरी शादी भी बताई जा रही है. 

बता दें, भय्यू जी महाराज ने इंदौर के सिल्वर स्प्रिंग में अपने बंगले के भीतर खुद की पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं छोटी सी डायरी में उनका लिखा सुसाइड नोट भी सबके सामने आया था जिसमें उन्होंने तनाव में होने की बात लिखी है. बता दें भय्यू जी महाराज देश के हाईप्रोफाइल जाने माने संत थे.  हालाँकि कई विवादों में भी उनका नाम उठा लेकिन उनकी मौत की वजह अभी भी एक पहेली बनी हुई है. 

भय्यूजी महाराज: विनायक, परिवार, पिस्तौल और प्रॉपटी सब संदेह में

भय्यू महाराज की बेशुमार दौलत पर एक नज़र

भय्यूजी महाराज के दूसरे सूसाइड नोट पर शक की सुई

Related News