देश के जाने माने संत श्री भय्यू जी महाराज ने कल अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद आज भय्यू जी महाराज का अंतिम संस्कार इंदौर स्थित सायाजी होटल के पीछे मुक्ति धाम में किया जाएगा. वहीं भय्यू जी महाराज का शव अंतिम दर्शन के लिए उनके बापा चौराहे स्तिथ सूर्योदय आश्रम में रख दिया गया है. अंतिम दर्शन के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचने वाले है. दोपहर 2.30 बजे तक उनका शव उनके आश्रम में रखा जाएगा जिसके बाद सायाजी होटल के पास मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में भय्यू जी महाराज के शव को मुखाग्नि उनकी बेटी कुहू देगी जो पुणे में अभी पढ़ाई कर रही है. वहीं इस बीच अंतिम दर्शन के लिए उनके हजारों भक्त सूर्योदय आश्रम में पहुंच रहे है. अंतिम दर्शन के लिए कई मंत्री, जाने माने दिग्गज नेता पहुंचने वाले है, वहीं शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे का आज जन्मदिन था जिसको भय्यू जी की मौत के बाद उन्होंने सेलिब्रेट करने से मना कर दिया है. पुरे मध्यप्रदेश के साथ देश के कई हिस्सों में अपनी पकड़ रखने वाले भय्यू जी महाराज की मौत पर शोक व्याप्त है. Bhaiyyu Maharaj Sucide: 12 बजे मौत फिर 2 बजे ट्वीट कैसे? Bhaiyyu Maharaj Sucide: मैं उन्हें माँ नहीं मानती, उन्ही के कारण पापा ने सुसाइड किया है:बेटी Bhaiyyu Maharaj Funeral Live: अंतिम दर्शन के बाद 1 बजे होगा अंतिम संस्कार