देश के जाने माने संत श्री भय्यू जी महाराज ने कल अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद आज भय्यू जी महाराज का अंतिम संस्कार इंदौर स्थित सायाजी होटल के पीछे मुक्ति धाम में किया जाएगा. वहीं इसी बीच भय्यूजी महाराज की मौत पर मध्य प्रदेश पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह(भय्यूजी महाराज) शिवराज सरकार द्वारा नर्मदा में करवाई जा रहे अवैध खनन के लेकर चिंतित थे. पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि, भय्यूजी महाराज शिवराज सिंह द्वारा नर्मदा में कराए जा रहे अवैध खनन के लेकर चिंतित थे. शिवराज सिंह ने भय्यूजी महाराज को अपना मुंह बंद रखने के लिए मंत्री पद भी ऑफर किया था. लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. उन्होंने खुद मुझे कॉल पर इस बारे में बताया था. बता दें, कल इंदौर स्थित अपने निवास स्थान पर जाने माने संत भय्यू जी महाराज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद मौके पर मिले सुसाइड नोट से इस बात खुलासा हुआ है कि वो घर की आंतरिक कलह से परेशान थे. कल भी सुसाइड नोट के सामने आने से पहले कांग्रेस ने भय्यू जी महाराज की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग की थी. आत्महत्या से पहले हुआ था भय्यू जी महाराज का विवाद:सूत्र Bhaiyyu Maharaj Funeral Live: शिवराज सिंह चौहान पहुंचेंगे इंदौर, बेटी देगी मुखाग्नि Bhaiyyu Maharaj Sucide: 12 बजे मौत फिर 2 बजे ट्वीट कैसे? Bhaiyyu Maharaj Sucide: मैं उन्हें माँ नहीं मानती, उन्ही के कारण पापा ने सुसाइड किया है:बेटी