नई दिल्ली : भारतीय रेलवे के द्वारा हाल ही में भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की गई है. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन तीर्थ दर्शनार्थियों को शिरडी, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी, बैद्यनाथ धाम आदि ज्योतिर्लिगों के दर्शन करवाने वाली है. इसके अंतर्गत पहली ट्रेन 8 मई चंडीगढ़ से रवाना हो चुकी है. बता दे कि इस ट्रेन में 10 डिब्बे लगाए गए है. और यह ट्रेन चंडीगढ़ से दिल्ली, अयोध्या, वाराणसी, गया से होती हुई बैद्यनाथ धाम पहुंचकर जगन्नाथ पुरी से गंगा सागर तक जाने वाली है. इसके लिए यात्रियों की बुकिंग को भी अंजाम दिया जा चूका है. रेलवे से सामने आई जानकारी में यह बताया गया है कि इस ट्रेन को केवल तीर्थ यात्रियों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है. इसके साथ ही यहाँ तीर्थ यात्रियों के बजट का भी ध्यान रखा गया है. बताया जा रहा ही कि इसके अंतर्गत यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रतिदिन के हिसाब से 830 रुपये का किराया देना होगा. रेल मंत्रालय के द्वारा शुरू किए जा रहे उस भारत दर्शन पैकेज में यात्रा के साथ ही सड़क-परिवहन, ठहरने और खाने-पीने का भी इंतजाम भी किया गया है. और इसके अलावा ट्रेन 7 ज्योतिर्लिगों की यात्रा भी करवाएगी. जानकारी में आपको बता दे कि अगली ट्रेन 23 मई को चंडीगढ़ से चलने वाली है. यह ट्रेन चंडीगढ़ से दिल्ली, उज्जैन (महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर), द्वारका, सोमनाथ औरंगाबाद और नासिक जाने वाली है. इसके अलावा ही यह भी सुनने में आ रहा है कि यह ट्रेन दक्षिण के साथ ही कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाने वाली है. दक्षिण के धार्मिक स्थलों के लिए ट्रेन चंड़ीगढ़ से 27 जून को चलने वाली है. यह ट्रेन दिल्ली से शिरडी, तिरुपति, कांचीपुरम, रामेश्वर, मदुरै, कन्याकुमारी, मैसूर और बंगलुरू जाएगी. ट्रेन में ही टूर मैनेजर भी आपकी सेवा में रहने वाले है.