अभी हाल ही में रिकॉर्ड बनाने के लिए एक बहुत ही लम्बी बाइक बनाई गई है। जी हाँ हम बात कर रहने है एक ऐसी मोटरसाइकल की जिसकी लम्बाई 26.29 मीटर यानी कि 86 फीट 3 इंच है। जी इसे बनाने वाले एक भारतीय युवक है जिनका नाम भरत सिंह परमार है जो गुजरात एक रहने वाले है। इन्होने कल्पना से भी परे एक ऐसी बाइक बनाई है जो बहुत ही लम्बी है। इन्होने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के ली यह कारनामा किया है। इस बुक का परीक्षण 22 जनवरी 2014 को गिनीज बुक की टीम ने किया था। भरत ने तो इस बाइक को चलाकर भी दिखया था। आपको बता दें की अब इसे विश्व की सबसे लंबी मोटरसाइकिल की मान्यता दे दी गई है। वाकई में इसकी तस्वीरें देखकर यह कहा जा सकता है की यह बहुत लम्बी है। आपको पता हो की इससे पहले जो लम्बी बाइक थी वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार उसकी लम्बाई इससे 13 फीट छोटी थी। Photos : दुनिया भर के डॉक्टर्स की सोते हुए तस्वीरें हो रही हैं वायरल Photos : ये है किन्नरों का सबसे बड़ा गांव, ऐसे जीते है लाइफ दुनिया की सबसे भारी महिला ने दो माह में घटाया 242 किलो वजन