अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए Bharti Airtel ने कुछ नए इंटरनेशनल प्लान पेश किए हैं. प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के बाद कंपनी ने अब इंटरनेशनल प्लान्स की तरफ रुख किया है. कंपनी ने अपने इंटरनेशनल रोमिंग पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नए प्लान्स पेश किए हैं. अगर आप किसी फॉरेन ट्रिप को प्लान कर रहे हैं तो ये प्लान्स आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकते हैं. यहां हम आपको कंपनी के नए इंटरनेशनल रोमिंग प्रीपेड प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं. इन सभी प्लान्स की कीमत 1,500 रुपये से ज्यादा है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से अगर बात करें 1,499 रुपये के प्लान की तो इस प्लान में यूजर्स को फ्री इनकमिंग कॉल्स के साथ अन्य बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं. इनमें 3 जीबी डाटा और 250 मिनट लोकल और भारत में कॉल्स जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं. इसके अलावा अन्य कोई बेनिफिट नहीं दिया गया है इसमें। इस प्लान की वैधता 10 दिन की है. 2,499 रुपये का प्लान ये इस पोर्टफोलियो का दूसरा प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को फ्री इनकमिंग कॉल्स दी जा रही हैं. साथ ही 500 मिनट लोकल और भारत में कॉलिंग कर पाएंगे. इसके अलावा 5 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इसकी वैधता 30 दिन की होगी. 3,598 रुपये का प्लान कंपनी की ओर से 3,000 रुपये से ऊपर वाले सेगमेंट का यह पहला प्लान है. इसमें 250 मिनट इनकमिंग कॉलिंग के लिए और 250 मिनट लोकल और भारत में कॉलिंग के लिए दिए जा रहे हैं. साथ ही 3 जीबी डाटा दिया जाएगा. इस प्लान की वैधता 10 दिन की होगी. वहीं, 3,599 रुपये का प्लान भी उपलब्ध है जो फ्री इनकमिंग, 250 मिनट लोकल और भारत में कॉल्स की सुविधा के साथ आता है. इसमें 3 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है. इसकी वैधता भी 10 दिन की है. 3,995 रुपये में यूजर्स को 250 मिनट लोकल और भारत में कलिंग के लिए दिए जा रहे हैं. साथ ही 3 जीबी डाटा दिया जाएगा. इस प्लान की वैधता 10 दिन की होगी. वहीं, 3,997 रुपये के प्लान में यूजर्स को 5 जीबी डाटा, 500 मिनट लोकल और भारत में कॉलिंग के लिए दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 30 दिन की होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने ग्राहकों के लिए 3,998 रुपये और 6,999 रुपये के प्लान भी उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें 500 मिनट इनकमिंग कॉल्स, 500 मिनट लोकल और भारत में कॉलिंग के लिए और 5 जीबी डाटा 30 दिन के लिए दिया जा रहा है. Airtel की आधिकारिक वेबसाइट पर एक हैंडी टूल दिया गया है जिसपर आप उस देश का नाम डाटकर चेक कर सकते हैं कि आपकी जरूरत के हिसाब से कौन-सा प्लान आपके लिए बेस्ट है. एक जैसे बेनिफिट्स के बाद भी प्लान्स की कीमतों में इतना फर्क इसलिए है क्योंकि ये प्लान्स अलग-अलग देशों के लिए बनाए गए हैं. शाओमी : भारत में पांच साल पूरे होने पर दे रहा पांच रुपये में 32 इंच की MI TV खरीदें का मौका क्रिप्टो करेंसी बैन को लेकर ये मामला आया सामने, मंत्रियों की और से की गई सिफारिश Vodafone : इन सस्ते प्री-पेड प्लान का नही है कोई मुकाबला, मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट