पीएम मोदी का रास्ता रोकने वाले प्रदर्शनकारियों को कौन दे रहा बधाई ?

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया था, जिसके चलते प्रधानमन्त्री का काफिला 15-20 मिनट तक हुसैनीवाला रोड पर स्थित एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था. बताया जा रहा है कि रास्ता जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों में भारतीय किसान यूनियन (क्रन्तिकारी) (BKU) के लोग थे. अब किसान संगठन BKU क्रांतिकारी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल ने प्रधानमंत्री का रास्ता रोकने वालों को धन्यवाद कहा है. 

यही नहीं BKU के अन्य सदस्यों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी की रैली में जाने से रोका था. अब BKU क्रांतिकारी के नेता सुरजीत सिंह फूल ने वीडियो जारी करते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा है. इस वीडियो में सुरजीत सिंह कह रहे हैं कि, 'आज गांव रत्ताखेड़ा में BKU क्रांतिकारी के सदस्यों ने मोदी की रैली से महज 10 -11 किमी दूर सड़क जाम करके, हर प्रकार की मुश्किल का सामना करके, भाजपा नेताओं की धमकियां सह कर, रोड जाम करके, भाजपा के लोगों को हमने पानी के बीच से निकलवाया,.इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.' 

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ही दिल्ली में हमारे ऊपर पानी की बौछारें की थीं और सड़क खोद डाली थी. वैसा ही दिन आपने उनको देखने के लिए विवश कर दिया.

मुख्तार अब्बास नकवी ने मुस्लिम लॉ बोर्ड को क्यों बताया फतवा फैक्ट्री ?

‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के चक्कर में खतरे में पड़ी लड़कियों की जान, कांग्रेस बोली, 'वैष्णो देवी में भी...'

केरल भाजपा ने नेता की हत्या की एनआईए जांच की मांग की

Related News