मुम्बई - साइरस मिस्त्री के चेयरमेन पद से इस्तीफा देने के बाद टाटा कम्पनी में उठा पटक का दौर जारी है.मिस्त्री के समर्थन में टाटा केमिकल्स के डायरेक्टर भास्कर भट्ट ने भी इस्तीफा दे दिया है. जबकि उधर टाटा संस ने गुरुवार को कहा कि टाटा समूह की सभी कंपनियों के चेयरमैन पद से हर हाल में इस्तीफा दें. टाटा संस ने नौ पृष्ठों के बयान में कहा कि जिस तरह से साइरस ने इंडियन होटल्स के स्वतंत्र निदेशकों से चेयरमैन बने रहने के लिए समर्थन मांगा है, वह निंदनीय है. मिस्त्री यह भूल गए कि वह टाटा द्वारा संचालित कंपनियों के चेयरमैन, टाटा संस का चेयरमैन होने की वजह से ही बने थे. इसलिए टाटा संस ने इस्तीफे मांगे जाने को जायज बताते हुए अपेक्षा की कि टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद मिस्त्री शिष्टाचारपूर्वक टाटा की अन्य कंपनियों के बोर्ड से इस्तीफा दे दें , क्योंकि यह अपेक्षा परंपरा, चले आ रहे प्रचलन के साथ-साथ टाटा प्रशासन के दिशा-निर्देश के तहत है, जिसे टाटा संस ने मिस्त्री के ही संरक्षण में स्वीकृत किया है और अपनाया है. इशात हुसैन बने TCS के चेयरमैन