छोले-भटूरे काफी टेस्टी लगते हैं. इसे बनाने की इच्छा हरा महिला को होती है, लेकिन होटल जैसे भठूरे नहीं बना पाती हैं. छोले तो आसानी से बन जाते हैं लेकिन समस्या आती हैं फूले हुए भटूरे बनाने में. इसलिए आज हम आपके लिए भटूरे बनाने की Recipe लेकर आए है जिसकी मदद से आसानी से फूले हुए भटूरे बनाए जा सकते हैं. अगर आप भी घर पर ट्राई करना चाहती हैं तो यहां जानें रेसिपी. * आवश्यक सामग्री : - 2 कप मैदा - 2 टेबलस्पून सूजी - 1/4 दही - 1 टेबलस्पून देसी घी - 1 टीस्पून ईनो - 1 टीस्पून नमक - तलने के लिए तेल - 1/2 कप गर्म पानी * बनाने की विधि : - एक बड़े बर्तन में मैदा, सूजी, नमक, घी और दही डालकर अच्छी तरह मिला लें. - इसके बाद इसमें ईनो डालकर फिर से अच्छी तरह मिला लें. - अब आटे में थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालते जाएं और मुलायम आटा गूंद लें. - इसके बाद आटे को बर्तन से निकाल चकले पर या बड़े चॉपिंग बोर्ड अच्छी तरह मिलाते हुए 3 मिनट तक गूंदें. - अच्छी तरह गूंदने के बाद आटे में एक बड़ा चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह मसलें. ऐसा करने से आटा जुड़ने लगेगा. - इसके बाद आटे पर थोड़ा-सा तेल लगाकर कपड़े से ढककर साइड में रख दें. - आटा सेट होने में 10 मिनट लगेगा. जब तक आटा सेट हो रहा है तब तक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. तेल को तेज आंच पर ही गर्म करना है. क्योंकि भटूरे एकदम गर्म तेल में अच्छी तरह फूलते हैं. - 10 मिनट बाद आटे पर थोड़ा-थोड़ा गर्म तेल छिड़के और अच्छी तरह मसल लें. - हथेलियों की सहायता से इससे बराबर-बराबर लोइयां तोड़ लें. - एक लोई पर कड़ाही का गर्म तेल लगाएं. चकले या जिस पर भटूरे बेलना है उस पर तेल लगा लें. - लोई को पहले एक डायरेक्शन में बेलें. फिर पलटकर दूसरे डायरेक्शन में बेलें. जैसा भटूरे का साइज चाहिए. - इस बात का ध्यान रखें कि भटूरे के किनारे पतले नहीं होने चाहिए. - भटूरे बेलने के बाद इसे तेल में डालें. हल्का-हल्का ऊपर से दबाते हुए तेल डिबोएं. फिर कड़छी से भटूरे पर तेल डालते जाएं. ऐसा करने से भटूरा अच्छी तरह फूलेगा. - दोनों तरफ अच्छी तरह सेंकने के बाद भटूरे को तेल से निकाल लें. - इसी तरीके के बाकी लोइयों से भटूरे बना लें. Recipe : अब घर पर भी बनेगा होटल केसा पेपर मसाला डोसा Recipe : मेहमानों का शाही स्वागत में बनाएं कश्मीरी कहवा चाय Recipe : अब आप भी बना सकती हैं रेस्टोरेंट जैसा लच्छा पराठा