भीम एप ने टच किया दो करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा

नई दिल्ली: सरकार द्वारा जारी किया गया एप्लीकेशन भीम ने दो करोड़ डाउनलोड के आंकड़े को टच कर लिया है, इस बात की जानकारी नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कान्त ने दी है.

सीईओ कान्त ने मीडिया को बताया कि भीम एप का डाउनलोड अकड़ा दो करोड़ के पास पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को मोबाइल के जरिये तेज और सुरक्षित कैशलेस लेनदेन के लिए इस एप को लॉन्च किया था.

बता दे आपको भीम को ऐसे प्लेटफार्म के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें यूपीआई और यूएसएसडी तरीके से भुगतान करना आसान होगा. नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान माध्यमों मसलन मोबाइल वॉलेट, यूएसएसडी और रूपे के जरिये लेनदेन में बहुत ज़्यादा इजाफा देखा गया है.

Samsung galaxy Note 8 में iphone7 से बेहतर कैमरा !

Samsung Note 8 एव Galaxy S8 में फीचर डिफरेंस !

इस लेटेस्ट मोबाइल पर मिल रहा है jio का डबल डाटा ऑफर !

 

Related News