हाल ही में कोलकाता में 'स्‍क्रीन एंड स्‍टेज भोजपुरी सिने अवॉर्ड शो 2018' का आयोजन किया गया. शनिवार की शाम हुए इस अवार्ड नाईट में भोजपुरी के तमाम कलाकारों ने शिरकत की. एक के बाद एक बेहतरीन परफॉरमेंस से कलाकारों ने सबका दिल जीत लिया और वहां मौजूद सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. भोजपुरी कलाकार आम्रपाली दूबे, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, मनोज तिवारी, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव सहित कई जाने माने कलाकारों ने इस शाम को रंगीन बनाया. बता दें कि 'स्‍क्रीन एंड स्‍टेज भोजपुरी सिने अवॉर्ड शो 2018' का आयोजन कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया गया था, जिसमें बेस्ट एक्टर का खिताब खेसारीलाल यादव और बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड काजल राघवानी को हासिल हुआ. उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म 'मेहँदी लगाके रखना' के लिए मिला. आइए जानते हैं इसी कड़ी के दूसरे अवार्ड्स के बारे में. आउट स्टेंडिंग कंट्रीब्यूशन ऑफ भोजपुरी सिनेमा : दुर्गा प्रसाद मजूमदार, आदिशक्ति इंटरटेनमेंट बेस्ट प्रोडक्शन हाउस : निरहुआ इंटरटेनमेंट बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर : रजनीश मिश्रा (मेहंदी लगाके रखना) बेस्ट एक्टर इन निगेटिव कॉमिक शेड : संजय पांडे (निरहुआ हिंदुस्तानी 2) बेस्ट विलेन : सुशील सिंह (सिपाही) बेस्ट डायलॉग : अरविंद तिवारी (गौतम) बेस्ट स्क्रीनप्ले : मंजुल ठाकुर (निरहुआ हिंदुस्तानी 2) बेस्ट आर्ट डायरेक्टर : अंजनी तिवारी बेस्ट फाइट मास्टर : अंजलि पठान बेस्ट लिरिक्स : आजाद बेस्ट सिंगर फीमेल : कल्पना बेस्ट सिंगर मेल : आलोक सिंह बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर करीब डेढ़ महीने बाद 'एक दो तीन' के रीमेक पर बोली माधुरी दीक्षित, सुनकर रह जायेंगे दंग भाईजान के लिए तोड़ दी प्रियंका ने 14 साल पुरानी कसम चीन के बॉक्स ऑफिस पर फीका रहा हैं ‘बाहुबली 2’ प्रदर्शन