नेशनल रिकॉर्ड फ़िल्ममेकर सत्यप्रकाश मंगतानी की फिल्म “मुझे भी यह दुनिया देखनी है” समाज में फैली ऐसी कुरीति को उजागर करती है, जिसके बारे में सोचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बता दें कि यह एक सामाजिक फिल्म है. जिसमे समाज की गंदगी को बखूबी दर्शाया गया है. दरअसल,उनकी यह फिल्म कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित कमर्शियल फ़िल्म है. डॉक्टरों से पता चलने पर जिन्हें पेट में ही मार दिया जा रहा है. जन्म लेने से पहले ही बेगुनाह बेटियों को माँ की कोख में ही हत्या की जा रही है. आपको जानकारी की लिए बता दें कि यह फिल्म छ: गाने से सजी हुई है. इसके सारे गाने काफी खूबसूरत और मधुर हैं. जिन्हें गाया है कुमार सानू,अलका यागनिक,साधना सरगम,आलोक कुमार,शमहिता शैलेश और अनूप जलोटा ने मिलकर. खास बात यह है कि इस फिल्म का टायटल गीत अलका याज्ञनिक द्वारा गाया गया है. जिसका गीत संगीत सत्यप्रकाश मंगतानी का ही है. बताया जा रहा है कि खासतौर पर “मुझे भी यह दुनिया देखनी है” सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियानसे भी प्रेरित है. इसलिये सत्यप्रकाश मंगतानी चाहते हैं कि प्रदेश की सरकारें अपने अपने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करे, जिससे यह फ़िल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक अपनी पहुंच बना सके. यह फिल्म आगामी 2 नवम्बर को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल और मध्य प्रदेश में रिलीज़ होने की लिए तैयार है. यह भी पढ़ें... सोशल मीडिया पर आया कहर, रानी ने शेयर कर दी इन कपड़ों में तस्वीर VIDEO : Facebook लाइव पर फूट-फूट कर रोया हिन्दुस्तान का सुपरस्टार, कहा-'अपने बीच बुलाकर मार दो' बॉलीवुड में बनेगी 'मिशन इम्पॉसिबल', टॉम क्रूज़ की तरह वरुण धवन करेंगे एक्शन जो चाहते हो वही दिखेगा, मोनालिसा की सेक्सी तस्वीर जीत लेंगी दिल... मोह लेंगी मन...