RSS प्रमुख भागवत के हाथों इस अवॉर्ड से सम्मानित हुए रवि किशन

भोजपुरी फ़िल्म जगत के इतिहास में एक नया अध्याय उस समय जुड़ गया जब विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किसी भोजपुरी सितारे को पर्सनलिटी ऑफ इंडिया के सम्मान से सम्मानित किया गया हो. बता दें कि हल ही में भोजपुरी सिनेमा के मेगास्त्र रवि किशन को RSS के और से सम्मानित किया गया है. 

भोजपुरी सितारों के घर पधारे 'गजानन', ऐसे किया भव्य स्वागत

आर एस एस के सरसंघचालक मोहन भागवत के हाथों दिल्ली में भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन को यह सम्मान मिला है. भोपजपुरे सिनेमा के लिए यह एक गर्व की बात है. इतना हे नहीं यह भी पहला ही मौका था जब आर एस एस प्रमुख के हाथों किसी फिल्मी कलाकार को सम्मानित किया गया हो. बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दिल्ली में भविष्य का भारत नाम का एक व्याख्यान का आयोजन किया गया था जिसमे कला क्षेत्र से भी कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल हुई. 

'हिंदी दिवस' पर भोजपुरी सिनेमा का जोर, रवि किशन करेंगे धमाका

सुपरस्टार किशन भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे. जहां उन्हें खुद मोहन भागवत ने अपने हाथों से सम्मानित किया. इस सम्मान को पाकर अभिभूत हुए रवि किशन ने कहा कि वह पहली बार आर एस एस के किसी कार्यक्रम का हिस्सा बने थे और वहां के अनुशासन ने उन्हें काफी प्रभावित किया है. रवि किशन ने संघ की सराहना करते हुए कहा कि संघ का एकमात्र उद्देश्य हिंदुस्तान को उच्च शिखर पर देखना है और उनकी नीति जाती-पाती और धर्म से दूर अखंड भारत की है. 

 

यह भी पढ़ें...

भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम ने मेगास्टार रवि किशन के साथ कर दिया ऐसा काम, फिर दिया यह बयान

मुंबई, पुणे और गुजरात में धूम मचाने को तैयार 'सनकी दरोगा', रिलीज हुई फिल्म

इस सुपरस्टार के साथ शूटिंग कर रहे थे किशन, अचानक हुए हादसे से पहुंचे अस्पताल

Related News