भोजपुरी फिल्म जमाई राजा को मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया है. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. केंद्रीय भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव और काजल यादव के शानदार अभिनय को खूब सराहा गया है. यूथस्टार व लोकप्रिय गायक प्रमोद प्रेमी यादव जमाई राजा बनकर अपने फैन्स और चाहने वालों के बीच बहुत लोकप्रियता बटौर रहे है. मोनालिसा का हॉट वीडियो आया सामने, बिकिनी अवतार ने फैंस को किया पागल आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म नायिका काजल यादव ने कमाल का अभिनय करके दर्शकों का मन मोह लिया है. फिल्म के सभी गीत बेहद दर्शनीय लगते हैं. दर्शकों ने इस फिल्म की कहानी और गाने के फिल्मांकन का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक अरुण तिवारी ने पूरे परिवार के साथ देखने लायक साफ सुथरी, पारिवारिक फिल्म का निर्माण किया है. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के बदलाव लाने की पहल में सफलतम प्रयास किया है. भोजपुरी फिल्म “देवर साला आँख मारे” इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक अगर बता करें इस फिल्म की कास्ट की तो श्री गणेशा प्रोडक्शन्स प्रोडक्शन्स व धर्मराज शुक्ला प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म जमाई राजा के निर्माता निर्देशक अरुण तिवारी हैं, जो अब निर्माता से निर्देशक भी बन गये हैं. सहनिर्माता आशुतोष शुक्ला, संगीता राय हैं. फिल्म के लेखक राजेश पांडेय हैं. संगीतकार छोटेबाबा हैं. गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल हैं. मुख्य भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव, काजल यादव, संजय पांडेय, हसीन खान, कुणाल तिवारी, राम तिवारी, संगीता तिवारी, विनोद मिश्रा, अनीता सहगल वसुंधरा, जे नीलम वशिष्ठ, रजनीश पाठक आदि हैं. बिग बॉस के खिलाफ श्वेता रेड्डी जारी रखेंगी अपनी लड़ाई तेलुगु बिग बॉस 3 के घर में हुई इन कंटेस्टेंट्सों की एंट्री दिग्गज निर्माता 'आनंद पंडित' ने इस कंपनी से मिलाए हाथ