कला की पूजा करने वाले एक कलाकार की कहानी हैं ये फिल्म

आमतौर पर भोजपुरी फिल्मों को लोग अश्लील समझते हैं. लोगो का ऐसा मानना हैं कि इन फिल्मों को परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता हैं. लोगो की इस धारणा को ही बदलने के लिए निर्माता विशाल दुबे ने अब एक ऐसी फिल्म बनाई हैं जो पुरे भोजपुरी सिनेमा में गूंजेगी. ये फिल्म उन्होंने अपनी मातृभाषा में ही बनाई हैं. इस फिल्म का नाम हैं 'नचनिया'. हाल ही में निर्माता ने इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर दिया हैं.

फिल्म का ये ट्रेलर साढ़े तीन मिनट का हैं. ट्रेलर में कला की पूजा करने वाले एक कलाकार की कहानी दिखाई गई हैं. इस फिल्म के निर्देशक समीर रमेश सुर्वे हैं. फ़िल्मी जगत के दिग्गज और कलाकार भी इस फिल्म को देखने के बाद खूब तारीफें कर रहे हैं. इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने फिल्म देखने के बाद ही इस फिल्म को 'यू' सर्टिफिकेट प्रदान किया था.

आपको बता दे फिल्म 'नचनिया' में मुख्य किरदार एक्टर अविनाश द्विवेदी निभा रहे हैं. अविनाश ने एक रियलिटी शो के जरिये ग्लैमर जगत में कदम रखा था. अविनाश एक बेहतरीन डांसर तो हैं ही इसके साथ ही वो मंझे हुए कलाकार भी हैं और उन्होंने अपनी कलाकारी का बेहतरीन प्रदर्शन कर इस बात को साबित भी कर दिया था. अब देखना तो ये हैं कि क्या निर्माता विशाल दुबे अपनी इस फिल्म के जरिये भोजपुरी सिनेमा को लेकर लोगो की सोच बदलने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

'निरहुआ रिक्शावाला 2' बनी 5 करोड़ लोगों द्वारा देखी जाने वाली पहली भोजपुरी फिल्म

इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने छोड़ी रीजनल सिनेमा में अमिट छाप

माधुरी ने शेयर किया अपनी आगमी फिल्म का पोस्टर

 

Related News