नौतपा के दुसरे दिन तपा शहर

प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम में गर्मी बढ़ी हुई है. वहीं नौतपा भी शुरू हो चुका है. नौतपा के दूसरे दिन भी गर्मी के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं. शनिवार को दोपहर से पहले ही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. भोपाल के तापमान की बात की जाये तो सुबह लगभग 11.30 बजे के आस-पास ही शहर का तापमान 40.4 डिग्री पर पहुंच गया. इस बात से अनुमान लगाया जा रह है कि चार बजते-बजते पारा 44 डिग्री के ऊपर भी पहुंच सकता है. 

 

शनिवार ही नहीं बल्कि शुक्रवार रात में तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया. गौतलब है कि नौतपा शुक्रवार से ही शुरू हुआ है. शुक्रवार को तो शनिवार के मुकाबले तापमान में कुछ कमी देखी गई.  तापमान में कमी के साथ ही  शाम को तो कुछ क्षत्रों में थोड़ी बारिश भी हुई. हलकी बारिश के बाद भी उमस में कोई खास कमी नहीं आयी. शनिवार को अगर तापमान 44 डिग्री के ऊपर पहुंचता है तो ये दिन सीजन का सबसे गर्म दिन हो सकता है.

शुक्रवार रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा है. शुक्रवार के दिन के तापमान की बात करें तो तापमान 43.7 तक पहुंच गया था. 

मिथेन गैस से सिटी बस को चलाने के लिए ट्रायल शुरू हुआ

भोपाल नहीं आएगी जेट की हैदराबाद-नागपुर फ्लाइट

शिक्षा मंत्री ने पहले संविलियन के लिए दो तारीखों की घोषणा कर दी

 

 

Related News