हवा में अटकी 150 यात्रियों की सांसे, BJP के 3 सांसद भी थे सवार

भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है की मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान में अचानक से ही तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसे तुरन्त ही आपात स्थिति में राजस्थान के जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जब यह सब हुआ तो उस समय विमान में बैठे यात्रियों में भी अफरातफरी मच गई. विमान में 150 यात्री सवार थे.

विमान में सभी यात्री अपनी सही सलामत लैंडिग के लिए एक प्रकार से राहत की साँस ली है व भगवान का शुक्र अदा किया है. यह भी सुनने में आया है कि विमान में सवार यात्रियों में मध्यप्रदेश बीजेपी के तीन दिग्गज मंत्रीगण भी सवार थे. जी हाँ विमान में भाजपा सांसद प्रभात झा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार चौहान और सांसद लक्ष्मीनारायण यादव भी सवार थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 436 भोपाल से अपनी नियमित उड़ान पर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. अचानक पायलट को प्लेन में कुछ तकनीकी खराबी का अंदेशा होने पर प्लेन की जयपुर में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. दरअसल भोपाल से टेकऑफ करते ही विमान से पक्षी टकरा गया था. प्लेन से चिड़िया टकराने के कारण राइट पंखे में से फ्यूल का रिसाव शुरु हो गया था. जैसे ही पायलट को खराबी का अंदेशा हुआ तुरंत विमान को जयपुर उतारने का फैसला किया गया.            

भोपाल हाईप्रोफाइल मर्डर केस में बड़ा खुलासा : प्रेमिका से पहले की थी अपने माँ-बाप की हत्या

अब MP की सड़को पर बिफरे ऋषि.....

Related News