बॉलीवुड में कई मूवीज हैं जो कोरोना के वजह से आते आते पोस्टपोन हो गयी. ऐसे में हाल ही में अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर फिल्म भुज के पोस्टर सामने आ चुके हैं. जी दरअसल कोरोना वायरस के चलते अजय और संजय की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है और इसके अलावा अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब, आलिया भट्ट की सड़क 2, विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज, सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा जैसी कुछ फिल्में भी इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं. जी हाँ, ऐसे में हाल ही में भुज के मेकर्स ने इस फिल्म के नए पोस्टर्स को लॉन्च किया है और आप देख सकते हैं यह कितने दमदार है. वैसे इन पोस्टर्स को संजय दत्त और अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. हाल ही में अजय ने पोस्टर शेयर कर लिखा है- #BhujThePrideOfIndia soon coming to your homes with #DisneyPlusHotstarMultiplex!@DisneyPlusHSVIP @duttsanjay #SonakshiSinha @AmmyVirk #NoraFatehi @SharadK7 @AbhishekDudhai6 @itsBhushanKumar@TSeries@GinnyKhanuja@vajir@KumarMangat वहीं संजय दत्त ने एक पोस्टर शेयर किया है और लिखा है- The untold story of Squadron Leader Vijay Karnik and the brave women of Bhuj is coming to your homes with #DisneyPlusHotstarMultiplex soon! Popcorn taiyaar rakho doston, aa raha hai Bhuj: The Pride of India jald hi. First Day First Show Ki Home Delivery on @DisneyPlusHSVIP आप सभी को हम यह भी बता दें कि अजय देवगन ने एक वर्चुएल प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्ट टू डिजिटल रिलीज के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है. ये कहानी एक दिन और एक रात के बारे में है. ये फिल्म सामान्य लोगों की कहानी कहती है जिन्होंने 1971 के युद्ध में सेना के जवानों की मदद के लिए रातों-रात एक रोड का निर्माण कर दिया था. बॉलीवुड में बहादुरी और साहस की ऐसी ही गाथाओं का निर्माण होना चाहिए.' कभी बहुत रोमांटिक हुआ करते थे रैपर रफ़्तार, आसानी से टूट जाता था दिल बॉलीवुड की इन बेहतरीन फिल्मों के लिए पहली पसंद थे सुशांत नदी किनारे पेड़ से लटककर पुल अप्स करते नजर आए विद्युत जामवाल