भूमि आवला है लीवर की राम बाण दवा

भूमि आंवला बरसात मे अपने आप उग जाता है और छायादार नमी वाले स्थानो पर पूरा साल मिलता है. इसके पत्ते के नीचे छोटा सा फल लगता है जो देखने मे आंवले जैसा ही दिखाई देता है भूमि आंवला लीवर की सूजन, सिरोसिस, फैटी लीवर, बिलीरुबिन बढ़ने पर, पीलिया में, हेपेटायटिस B और C में, किडनी क्रिएटिनिन बढ़ने पर, मधुमेह आदि में चमत्कारिक रूप से उपयोगी हैं.

1-अगर वर्ष में एक महीने भी इसका काढ़ा ले लिया जाए तो पूरे वर्ष लीवर की कोई समस्या ही नहीं होगी. लिवर जिसमे यकृत मे घाव हो जाते हैं यकृत सिकुड़ जाता है उसमे भी बहुत लाभ करता है.फैटी लिवर  जिसमे यकृत मे सूजन आ जाती है पर बहुत लाभ करता है.

2-हेपेटायटिस B और C के लिए यह रामबाण है. भुई आंवला +श्योनाक +पुनर्नवा ; इन तीनो को मिलाकर इनका रस लें. ताज़ा न मिले तो इनके पंचांग का काढ़ा लेते रहने से यह बीमारी बिलकुल ठीक हो जाती है.

3-स्तन में सूजन या गाँठ हो तो इसके पत्तों का पेस्ट लगा लें पूरा आराम होगा.

4-पेट में दर्द हो और कारण न समझ आ रहा हो तो इसका काढ़ा ले लें.पेट दर्द तुरंत शांत हो जाएगा. ये पाचन प्रणाली को भी अच्छा करता है.

Related News