एमी अवॉर्ड के लिए नामित हुई 'लस्ट स्टोरीज', भूमि बोलीं- मेरे करियर का एक नगीना

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अभिनीत नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' को अंतर्राष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया है और इस पर भूमि ने कहा है कि यह प्रोजेक्ट उनके करियर का एक नगीना रहा है. 

इस उपलब्धि पर भूमि ने कहा है कि, "'लस्ट स्टोरीज' मेरे लिए एक खास प्रोजेक्ट थी और हमेशा रहेगी. वहीं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्मकारों में से एक जोया अख्तर के साथ काम कर मैं सम्मानित हूं और उनके इस किरदार में जान डालने के लिए मैं रोमांचित भी हूं. "

ख़ास बात यह है कि 'लस्ट स्टोरीज' को भूमि खुद को एक बेहतरीन अभिनेत्री बनाने का श्रेय देती हैं और उन्होंने कहा है कि, "एक कलाकार के तौर पर 'लस्ट स्टोरीज' मेरे करियर का एक नगीना है और इसने मुझे मेरे काम में निपुण बनाया है इसलिए यह मेरे लिए एक गौरव का पल है कि मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा रही जो वैश्विक स्तर पर भारत को गौरवान्वित कर रही है." आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि 'लस्ट स्टोरीज' चार छोटी-छोटी कहानियों का संकलन हैं जिसे बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशकों अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर द्वारा निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही अनुराग कश्यप की सेक्रेड गेम्स को भी एमए अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है. 

 

दिल्ली में शुरू हुई गिन्नी वेड्स सनी की शूटिंग, यामी गौतम-विक्रांत निभा रहे अहम रोल

पत्नी संग जमकर झूमें सुपरस्टार गोविंदा, सामने आया मजेदार वीडियो

विक्की की Bhoot पार्ट वन का बदली रिलीज़ डेट, अब और करना होगा इंतज़ार

बॉयफ्रेंड जींस पहन नाईट आउट पर निकलीं दीपिका पादुकोण, साथ में था लाखों का बैग

Related News