कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम की पहली पारी में मात्र 172 रन पर ढेर हो गई. मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 74 रन पर पांच विकेट के आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 59.3 ओवरों में 172 रन पर सिमट गई. आपको बता दें कि मैच के पहले दो दिन बारिश के कारण समय से नहीं हो पाए थे. गार्डन्स की मददगार विकेट पर श्रीलंका के तेज गेंदबाजों दमदार गेंदबाजी की. वहीं भारतीय पारी में चेतेश्‍वर पुजारा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने 29 रनो का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. जवाब में श्रीलंका की पारी प्रारंभ हो गई है. खबर बनाने तक श्रीलंका का स्कोर 13.3 ओवरों में 46-2 था. एंजेलो मैथ्यूज 23 गेंदों में पांच रन बना के खेल रहे थे जबकि,लाहिरू थिरिमने 27 गेंदों में 17 रन बना कर खेल रहे थे. श्रीलंकाई बल्‍लेबाजी के दौरान भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने फेंका, जिसकी पहली ही गेंद पर सदीरा समरविक्रमा ने चौका जड़ दिया. क्रिकेट की अगली सनसनी है ये युवा क्रिकेटर टेस्ट का पाठ पढ़ा पवेलियन लौटे पुजारा लव जिहाद: मॉडल का आरोप, पति करना चाहता है धर्म परिवर्तन दिल्ली. युवती की गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार