Ind VS SA: महारिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं भुवनेश्वर, एक विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 श्रृंखला का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है. पहले दो मैचों में हार झेलने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए तीनों डिपार्टमेंट में बेहतरीन खेल दिखाना होगा.

तीसरे टी20 मैच में फैन्स की नजरें भुवनेश्वर कुमार पर रहने वाली हैं, जो एक महारिकॉर्ड बनाने के बहुत नज़दीक हैं. अगर भुवनेश्वर इस मैच में एक विकेट चटका लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल भुवी वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री और किवी तेज गेंदबाज टिम साउदी के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.

पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट (T20I)

सैमुअल बद्री- 50 इनिंग्स 33 विकेट भुवनेश्वर कुमार- 59 इनिंग्स 33 विकेट टिम साउदी- 68 इनिंग्स 33 विकेट शाकिब अल हसन- 58 इनिंग्स 27 विकेट जोश हेजलवुड- 30 इनिंग्स 26 विकेट

दूसरे मैच में किया था सराहनीय प्रदर्शन

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे टी20 मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके थे. इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. तीसरे टी20 मैच में भी टीम इंडिया को भुवनेश्वर कुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. बता दें कि भुवि ने 200 इंटरनेशनल मुकाबलों में 267 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम टेस्ट में 63, ODI में 141 विकेट और टी-20 में 67 विकेट दर्ज हैं.

जेम्स एंडरसन ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ भी रह गए पीछे

WFI ने इतने करोड़ में खरीदा Pro Kushti League का मालिकाना हक

निकहत जरीन का बड़ा बयान, कहा- "हिंदू-मुस्लिम मायने नहीं रखता..."

 

Related News