बरेली: उत्तर प्रदेश में नैनीताल-बरेली फोरलेन हाईवे के पास घने कोहरे और धुंध के कारण एक भीषण हादसा हो गया है. इस हादसे में 2 परिवारों की 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. ये सभी लोग एक शादी में शामिल होकर वापिस लौट रहे थे. नेशनल हेराल्ड मामला: गाँधी परिवार को दिल्ली हाई कोर्ट का झटका, दो हफ्ते में खाली करना होगा परिसर एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि हादसे के शिकार लोग एक टाटा कार में सवार थे, इस कार में दो परिवारों के लोग बैठे हुए थे और उत्तराखण्ड के किच्छा व लालपुर के निवासी थे. बरेली में शादी समारोह से वापिस लौटते वक्त शुक्रवार तड़के बहेड़ी बाईपास मार्ग पर शेरगढ़ चौराहे के समीप उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई, उस समय घाना कोहरा था और वहां आरा लकड़ी के कबाड़ में आग जलने के चलते धुंआ भी काफी था. बताया जा रहा है कि कार पीछे से से घुसी. आज से शुरू हुई बैंककर्मियों की हड़ताल, पांच दिनों तक बंद रहेंगे बैंक यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, स्थानीय लोगों द्वारा पीड़ित लोगों को कार से बाहर निकाला गया. दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि बहेड़ी सीएचसी ले जाते वक्त एक घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया. जिसके बाद 6 लोगों को उपचार के लिए बरेली भेजा गया. जहाँ इलाज के दौरान अनीता नाम की एक महिला ने भी दम तोड़ दिया, मरने वालों में शिवानी 22 वर्ष, कालू 25 सुमित्रा 25, अनीता 48 वर्ष शामिल हैं. खबरें और भी:- NFL भर्ती : यहां युवाओं के लिए नौकरी की अपार संभावना, ट्रेनी के 78 पद हैं खाली रुपए में आई 43 पैसे की मजबूती, जानिए आज क्या रहा भाव सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी की चमक पड़ी फीकी