स्मार्टफोन हमारे लिए बेहद जरूरी डिवाइस हो गया है, इसके बिना जीना जैसे शरीर के किसी अंग के बिना रहना है. यानी आपके स्मार्टफोन की महत्वता काफी ज्यादा होती है जो आप भी समझते है. ऐसे में स्मार्टफोन का लम्बे समय तक बैटरी बैकअप देना भी खासा महत्वपूर्ण होता है. क्योकि हम दिनभर अपने फोन में ही लगे रहते है. कई बाद सोशल साइट्स पर तो कई बार अपने जरूरी काम की वजह से हमें घंटों अपने फोन का इस्तेमाल करना पड़ता है. इन दिनों बाजार में ऐसे कई स्मार्टफोन मौजूद है जो बड़ी बैटरी पावर के साथ आते है. यहां आपको 3300 एमएएच की बैटरी से लेकर 5000 एमएएच तक की बैटरी वाले फोन बड़ी आसानी से मिल जाएंगे. आज हम आपको उन्ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है जो लम्बे बैटरी बैकअप के साथ आते है. -सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 सैमसंग गैलेक्सी नोट में 3100 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. इस हैंडसेट में 5.55 इंच की डिस्प्ले 1.6 गीगाहट्र्ज कार्टेक्स ए9 प्रोसेसर, एंड्रॉयड जैली बीन ओएस, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 1.9 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. -लिनोवो पी 780 लिनोवो पी 780 में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा क्वॉड कोर मीडिया टेक एमटी6589 प्रोसेसर, एंड्रायड 4.2.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है. -हुआवे एसेंड मेट 6.1 एसेंड में 4050 एमएएच बैटरी दी गई है. इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले के अलावा एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस, 2 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, वाईफाई, एचएसपीडीए, जीपीएस सपोर्ट दिया गया है. -लावा जोलो बी 700 जोलो बी 700 स्मार्टफोन में 3450 एमएएच बैटरी दी गई है, जो 4.3 इंच स्क्रीन, 1 गीगाहट्र्ज डय़ुल कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 4.0 आईसीएस ओएस, 4 जीबी इंटरनल मैमोरी, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा, 32 जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी दी गई है. 20 अप्रैल से प्री-आर्डर और 30 से होगी इस फोन की बिक्री शुरू अब फ्लिपकार्ट से करें ट्रैवल बुकिंग XIAOMI जल्द लांच करेगी यह बेहतरीन स्मार्टफोन