साल 2018 में इंडियन ऑटो एक्सपो का सबको बेसब्री से इंतज़ार है. ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस ऑटो एक्सपो में दुनिया भर के ऑटो ब्रांड शिरकत करेंगे जिन्हे इलेक्ट्रिक और फ्यूचर कार्स की कई उम्मीदे इस एक्सपो से है.मगर एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है.वो यह की ऑटो मोबाइल की दुनिया के बड़े मंच पर फोक्सवैगन, ऑडी, जनरल मोटर्स और स्कोडा कंपनियां अपने उत्पादों के साथ भाग नहीं ले रही है. साथ ही रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट जैसी बाधा के चलते निसान, रॉयल इनफिल्ड, बजाज ऑटो और फोर्ड जैसी कंपनियों का रुझान भी इस बार एक्सपो के प्रति सुस्त सा लग रह है. आपको बता दें कि फरवरी 2018 में ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में होगा. इसके मुख्य आयोजक सियाम व सीआईआई रहेंगे. हालांकि ऑर्गेनाइजर्स किया, SAIC, पेगट जैसी नई कंपनियों इस में पार्टिसिपेट कर रही है. वही फोक्सवैगन, ऑडी, स्कोडा, डुकैटी, पोर्श, लैंबोर्गिनी जैसे ब्रैंड्स ने नोयडा ऑटो एक्सपो 2018 में शिरकत नहीं करने का फैसला कर लिया है. फोक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के एमडी थीरी लेसपॉ ने बताया, ''हमने पिछले ऑटो एक्सपो में भाग लेकर उसका पूरी तरह आनंद उठाया है, अब हम इसके 2020 तक वापस लौटने का इंतजार करेंगे.यह हमारी ब्रैंड प्रमोशन स्ट्रैटिजी का हिस्सा है''. आपके होश उड़ा देगी मारुती की ये नई कॉम्पैक्ट कार मारुति सुजुकी ला रही है कम बजट में माइक्रो-एसयूवी ! इसी महीने आ रही है हीरो मोटोकॉर्प की प्रीमियम बाइक जैगुआर लैंड रोवर का सेल्स में शानदार बूम