भोपाल: सूबे में बड़े आधिकारिक फेरबदल को अंजाम देते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश में 18 आईएएस अफसरों के तबादले पर मोहर लगाई. निचे दी गई सूची में जानिए कौन पहले कहा था और तबादले के बाद कहा पर जायेगा. नाम वर्तमान पोस्टिंग नई पोस्टिंग संजय दुबे कमिश्नर, इंदौर पीएस, श्रम आशीष सिंह कलेक्टर, देवास कमिश्नर, इंदौर नगर निगम मनीष सिंह कमिश्नर, इंदौर नगर निगम कलेक्टर, उज्जैन जेके जैन कलेक्टर, छिंदवाड़ा कमिश्नर, शहडोल संभाग राघवेंद्र कुमार सिंह कमिश्नर, कमर्शियल टैक्स, इंदौर कमिश्नर, इंदौर संभाग केके सिंह एसीएस, गृह एसीएस, वन संजय बंदोपाध्याय पीएस, तकनीकी शिक्षा पीएस, अनुसूचित जाति विभाग अश्विनी कुमार राय पीएस, श्रम विभाग पीएस, मछुआ कल्याण मलय कुमार श्रीवास्तव पीएस, परिवहन पीएस, गृह और परिवहन अशोक बर्णवाल पीएस, सीएम तथा उद्यानिकी पीएस, सीएम के साथ तकनीकी शिक्षा आकाश त्रिपाठी एमडी, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कमिश्नर, महिला एवं बाल विकास एवं विमानन पवन कुमार शर्मा सचिव, एमपी पीएससी, इंदौर कमिश्नर, कमर्शियल टैक्स, इंदौर रेणू पंत कमिश्नर, सहकारी संस्थाएं सचिव, एमपी पीएससी रजनीश श्रीवास्तव कमिश्नर, शहडोल संभाग आबकारी आयुक्त, ग्वालियर बी. चंद्रशेखर सचिव, मुख्यमंत्री तथा मिशन संचालन सामाजिक सुरक्षा सचिव मुख्यमंत्री तथा ईडी लोक सेवा प्रबंधन श्रीकांत पांडे अपर प्रबंध संचालक, टूरिज्म बोर्ड कलेक्टर, देवास नंदकुमारम उप सचिव, मुख्यमंत्री एमडी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर तनवी सुन्द्रियाल अवकाश से लौटने पर एमडी, एमपीएसईडीसी भोपाल: सरकार के विरोध में उमड़ी बाबाओं की भीड़ भोपाल में होगा पहला स्मार्ट सिटी सीईओ सम्मेलन ओपिनियन पोल: मध्य प्रदेश में फिर भाजपा फिर शिवराज