नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे करोल कृष्णा बॉर्डर आउटपोस्ट के समीप गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सुरंग देखी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की तफ्तीश करने में जुटी है कि यह सुरंग नई है या पुरानी। सूत्रों के मुताबिक, टनल इंटरनेशनल बॉर्डर के 200 मीटर अंदर पाई गई है तथा पिल्लर नंबर 88-89 के बीच मिली है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस सुरंग के मार्ग दहशतगर्दो को भेज कर गणतंत्र दिवस पर खलल डालने का प्रयास किया जा सकता था। मौके पर सुरक्षाबल पहुंचे हैं तथा पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। साल 2021 में मिली बड़ी सुरंग:- जनवरी 2021 को बोबिया इलाके में डेढ़ सौ मीटर लंबी टनल देखी गई थी। अगस्त 2020 को सांबा में पाकिस्तान द्वारा दहशतगर्दो की घुसपैठ के इरादे से बनाई गई सुरंग का पता चला था। नवंबर 2020 को सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव रिगाल में एक सुरंग का पता चला था। BSF की अभेद्य निगरानी से बचने के लिए सुरंग का हथकंडा:- इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की हरकत पर निगरानी रखने के लिए BSF ने अत्याधुनिक उपकरणों के साथ सुरक्षा ग्रिड तैयार किया है। CIBMS मतलब कॉम्प्रिहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम से आतंकी घुसपैठ के मंसूबे निरंतर असफल हो रहे हैं। बच्चों में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना संक्रमण, सरकार ने बताया- क्या करें और क्या नहीं? भारतीय टीम के 'बापू' ने अपने बर्थडे को मनाया और खास, गर्लफ्रेंड संग की सगाई कोरोना ने बढ़ाई आफत, यहां पर वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों की एंट्री पर लगा प्रतिबंध