बस अब 2024 को जाने में केवल 2 ही दिन शेष रह गए है, और बुधवार से नए वर्ष का आगाज होने जा रहा है. वहीं जनवरी माह अंग्रेजी कैलेंडर का पहला माह कहा जाता है. इस माह में पौष और माघ माह का संयोग तेजी से बढ़ रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जनवरी माह में कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार होते है जैसे सकट चौथ, मकर संक्रांति, लोहड़ी, आदि. इस वर्ष भी नए वर्ष में जनवरी से ही महाकुंभ की भी शुरुआत होने जा रही है, ऐसे में इस माह के महत्व और भी ज्यादा बढ़ चुका है. तो चलिए जानते है जनवरी 2025 के व्रत-त्योहार की लिस्ट के बारें में... जनवरी 2025 में पड़ रहें है कई व्रत और त्योहार: 3 जनवरी 2025 - पौष विनायक चतुर्थी, पंचक शुरू: विनायक चतुर्थी वाले दिन गणपति जी की पूजा करने वालों के सुख-समृद्धि को आशीर्वाद भी मिलता है. 5 जनवरी 2025 - स्कंद षष्ठी: 6 जनवरी 2025 - गोविंद सिंह जयंती: सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी 22 दिसंबर, 1666 को पटना साहिब में जन्म लिया था. उन्होंने बहुत ही कम उम्र में गुरु गद्दी का कारभार अपने हाथों में ले लिया था. इतना ही नहीं उन्होंने बैसाखी के मौके पर खालसा पंथ की नीव भी रखी थी. 10 जनवरी 2025 - पौष पुत्रदा एकादशी: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पौष पुत्रदा एकादशी पर संतान सुख के लिए व्रत रखना शुभ और लाभ दायक कहा जाता है. महिलाएं अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए भी ये व्रत रखती है. इस दिन व्रत को रखने से शारीरिक परेशानियां से भी पूरी तरह से निजात मिल जाता है. 11 जनवरी 2025 - शनि प्रदोष व्रत: ऐसा कहा जा रहा है कि ये वर्ष का प्रथम शनि प्रदोष व्रत है. इस दिन शिव की पूजा करने वालों को शनि देव का आशीष प्राप्त होता है. 12 जनवरी 2025 - स्वामी विवेकानंद जयंती 13 जनवरी 2025 - पौष पूर्णिमा, लोहड़ी, महाकुंभ शुरू: इस दिन से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. इस दिन पहला शाही स्नान होने वाला है. इतना ही नहीं पौष पूर्णिमा पर स्नान-दान और सूर्य व चंद्र देव को जल देने से पुण्य लाभ भी मिलते है. अमृत के गुण भी मिल जाते है. 14 जनवरी 2025 - मकर संक्रांति, माघ माह शुरू, पोंगल, उत्तरायण: ये दिन न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष कहा जाता है. मकर संक्रांति के साथ खरमास भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, और शुभ कार्यों की शुरुआत फिर से हो जाती है. 15 जनवरी 2025 - बिहू 17 जनवरी 2025 - सकट चौथ: ये वर्ष की सबसे बड़ी चतुर्थी होने वाली है. आज का दिन तिल से बने मिष्ठान का भोग लगाने से भगवान् बहुत ही जल्दी ही प्रसन्न हो जाते है. ऐसा कहा जाता है इस दिन गणेश जी की पूजा करने वालों को सौभाग्य भी मिलता है. 25 जनवरी 2025 - षटतिला एकादशी: षटतिला एकादशी वाले दिन तिल का 6 तरीके से भी इस्तेमाल कर सकते है. तिल का उबटन लगा लें, पानी में तिल डालकर स्नान, तिल से तर्पण, तिल के बने मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए, तिल से हवन, तिल का दान करना चाहिए. 27 जनवरी 2025 - मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत 29 जनवरी 2025 - माघ अमावस्या, मौनी अमावस्या: 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या में पर महाकुंभ का शाही स्नान किया जाने वाला है. इस दिन किए गए स्नान-दान से पुण्य भी मिलेगा. 30 जनवरी 2025 - माघ गुप्त नवरात्रि शुरू: माघ गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं के साथ पूजा की जानी चाहिए. ये तांत्रिकों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है.