मुंबई: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा, MHTET को लेकर बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है. MHTET 2020 के परिणाम में लगे धांधली के इलाज्मों की तहकीकात कर रही पुणे पुलिस ने बताया कि परीक्षा में 293 कैंडिडेट्स को पासिंग सर्टिफिकेट दिया गया, जो कि फेल थे. इस मामले में पुणे पुलिस ने अब तक 13 व्यक्तियों को हिरासते में ले लिया गया है, जिसमें एक आईएएस अधिकारी भी सम्मिलित हैं. वही पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ‘तहकीकात में अब तक 293 ऐसे कैंडिडेट्स के बारे में पता चला है, जिन्हें पासिंग सर्टिफिकेट दिया गया था, लेकिन उन्होंने परीक्षा पास नहीं की थी.’ वही इससे पहले पुणे पुलिस ने तहकीकात के चलते पाया था कि लगभग 7800 कैंडिडेट्स के अंको के साथ पैसे के बदले में हेरफेर की गई थी. वही इसी घटना में बीते सप्ताह पुणे पुलिस ने आईएएस अफसर सुशील खोडवेकर को भी अरेस्ट किया था. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है. इसमें अभी और भी खुलासे हो सकते हैं. वही पुलिस द्वारा मामले की निरंतर जांच की जा रही है तथा अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है. छेड़खानी से रोकने पर बदमाशों ने की पिता की हत्या, पुत्र को चाकू मारकर किया घायल कर्नाटक पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया नशे की हालत में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, अस्पताल में हुआ भर्ती